जैन सोलर वाटर हिटर से
जैन सोलर वाटर हिटर से आप जब चाहे, गरम पानी, बिजली पर बगैर कोई खर्च किये, व साथ, वर्षो तक निर्बाध प्राप्त कर सकते है। दूसरे शब्दो में पूर्ण मानसिक शान्ति। इसके अलावा आप पर्यावरण की मदद भी कर रहे है।
जैन सोलर क्या है ?
यह सौर उर्जा से पानी गरम करने का उपकरण है। यह बिजली उत्पादन नहीं करता बल्कि उष्मा-ऊर्जा संचारित करता है। जैन सोलर का निमार्ण, आपकी गरम पानी की आवश्यकता पूर्ति के लिये किया गया है। घरेलू उपयोग के लिये यह आदर्श है।
जैन सनलाईट क्यो?
फायदे : नणण्य रखरखाव, पानी गरम करने में दैनिक खर्च लगभग शून्य, अमूल्य प्राकृतिक संसाधनो का संरक्षण, चुंगी तथा उत्पाद शुल्क से मुक्त, व्यवसायिक उपयुक्त हेतु 80 % मूल्य-हास (Depreciation)
विशेषताएँ :ऊर्जा व पर्यावरण की बचत, इन्स्टालेशन तथा रखरखाव में आसान। आघात/दुर्घटना का कोई डर नही। लम्बी आयु, अधिकतम बचत।
उपयोग :बंगले, अर्पाटमेंट, अतिथिगृह, लॉज, होटल्स, हॉस्पिटल्स, हेल्थक्लब, दुग्ध डेयरी तथा जहाँ कहीं भी गरम पानी की आवश्यकता होती हो।
मॉडेल्स :जैन सनलाईट इवेक्यूएटेड ट्यूब कलेक्टर सिस्टम नॉनप्रेशराइज्ड अनुप्रयोग के लिये 100 से 500 ज्यादा लि./दिन क्षमता में उपलब्ध। अधिक क्षमता के सिस्टम मांग पर उपलब्ध।
इवेक्यूएटेड ट्यूब कलेक्टर
यह सोलर सिस्टम का हृदय है। इवेक्यूएटेड ट्यूबस, तडतड़ाहट तकनीक (Sputtering Technique) के व्दारा AL-N/AL कोटिंग किये हुए बोरो सिलिकेट ग्लास से निर्मित होती है। विश्व की यह ब्लेक कोटिंग की आधुनिकतम तकनीक उच्चतम कार्यक्षम है।
इन्सूलेटेड हॉट वाटर टँक
स्टेनलेस स्टील हॉट वॉटर टेंक (गरम पानी की टंकी) बाहरी आवरण जीआय प्री-कोटेट शीट, 40 मि.मि. मोटे पफ इन्सुलेशन से इन्सूलेटेड होने के कारण गरम पानी के तापमान में न्यूनतम कमी।
माउन्टिंग रेक्स (आलंबन रेक्स)
साधारणतया, माउन्टिंग रेक्स समतल छत के लिये डिजाइन किये गये होते है। यह स्टेनलेस स्टील के होते है। प्री-फेब्रीकेटेड L आकारवाले पावडर कोटेड सेक्शन साइट पर कसे जाते है।
बरसात के सीजन में
जैन सोलर को वर्ष भर कार्यक्षमता के दृष्टिकोण से डिजाइऩ किया हुआ है। इसे साधारणतया 7 घंटे तक सूर्य किरण की उपलब्धता, उपयुक्त कार्यक्षमता के चाहिए। जब गरम पानी, अपेक्षाकृत उपलब्ध नहीं हो तब, अतिरिक्त सहारे की लिये इलेक्ट्रीक हीटर फिट किया हुआ है।
कम्पनी की ओर से आश्वासन
प्रत्येक जैन सनलाईट कम्पनी की ओर से अव्दितीय और ठोस आश्वासन प्राप्त करता है। यह रू. 6000 करोड की जल व पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित कम्पनी की ओर से है। लगभग 490 करोड से अधिक के एक्स्ट्रूडेड/मोल्टेड प्लास्टिक तथा माइक्रो इरिगेशन सिस्टम के निर्यात पुरस्कारो एवं सम्मानों के समूह में TUV NORD व्दारा ISO : 9001 :2000 कम्पनी के सभी विभागों के लिये प्रदत्त किया गया है तथा कम्पनी उंची छलांग लगाने के लिये तैयार है। जैन सोलर वाटर हिटर के गौरवान्वित मालिक होने के नाते संतुष्ट ग्राहकों क परिवार में आपका स्वागत है।